October 22, 2025

एएसपी जया बलोनी ने नशे से दूर रहने के लिए भी खिलाड़ियों को किया जागरूक

पौड़ी। अपर पुलिस अधीक्षक, जया बलोनी ने ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल कोटद्वार में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। जिसमें एएसपी द्वारा खेल प्रतियोगिता में आये हुए सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें जीवन में आगे बढ़ाने के लिए अनुशासन के साथ साथ कड़ी मेहनत करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही खेल को खेल की भावना से खेलते हुए लगातार कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया गया। एएचटीयू पुलिस टीम द्वारा वहां उपस्थित सभी अध्यापक,अभिभावकों एवं खेल में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को बढ़ते साइबर अपराधों, डिजीटल फ्रॉड, सोशल मीडिया के बढ़ते दुष्प्रभावों, मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों तथा युवा पीढ़ी पर नशे का प्रभाव, मानव तस्करी, छेड़खानी, घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न के बारे में जागरूक किया गया। इस प्रकार के अपराधों से बचाव हेतु साइबर हेल्प लाइन-1930, डायल-112, नशा उन्मूलन और उत्तराखण्ड पुलिस एप आदि के बारे में भी जनकारी साझा की गयी। साथ ही अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करने हेतु सभी को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर महिला आरक्षी विद्या मेहता,
आरक्षी कुलदीप और आरक्षी मोहित भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *