August 10, 2025

 

आरोपी से घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस व बुलेरो वाहन बरामद

फायरिंग कर समाज में दहशत का माहौल पैदा करने वालों को किसी भी कीमत में नहीं जायेगा बख्सा- एसएसपी मणिकांत मिश्रा

उधमसिंह नगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी पंतनगर के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष दिनेशपुर के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अभियुक्त द्वारा सुखीजा टाईल फैक्ट्री, रामबाग दिनेशपुर के पास 21/3/25 की सांय में महिपाल गंगवार पुत्र नत्थू लाल निवासी- ग्राम सोनार खेडा थाना केमरी रामपुर, हाल निवासी- सुखीजा टाईल फैक्ट्री, रामबाग रोड, दिनेशपुर को पैसों के लेन-देन को लेकर जान से मारने की नियत से गोली चला दी। फायरिंग की घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाकर फरार हो जाने से वादी की तहरीर के आधार पर मुकदमा शस्त्र अधिनियम में नामजद अभियुक्त रवि कश्यप पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम अहरो थाना खजूरिया जिला रामपुर (उ0प्र0) उम्र 20 वर्ष को 01 अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर,वाहन कार संख्या यूके 06बीएल 5302 महिन्द्रा बुलेरो के साथ पंजाबी रसोई धौलपुर खानपुर थाना दिनेशपुर से गिरफ्तार किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
रवि कश्यप पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम अहरो थाना खजूरिया जिला रामपुर (उ0प्र0) उम्र 20 वर्ष

बरामदगी का विवरण
01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, वाहन संख्या यूके 06बीएल 5302 महिन्द्रा बुलेरो

पुलिस टीम
थानाध्यक्ष नन्दन सिंह रावत थाना दिनेशपुर
उ0नि0 प्रदीप कुमार भट्ट थाना दिनेशपुर
अ0उ0नि0 अनवर अहमद थाना दिनेशपुर
कानि0 गोबिन्द आर्या थाना दिनेशपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *