October 22, 2025

सुजाता वालिया, रुड़की

 

रुड़की। आज कोतवाली रुड़की पर सूचना प्राप्त हुई थी कि आईआईटी रुड़की में एक छात्र द्वारा आत्महत्या कर ली गई है। इस सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा आईआईटी की टीम के समक्ष निरीक्षण किया गया। जवाहर भवन के रूम संख्या बीएफ 12 में रहने वाले हनुमान गलवा पुत्र जगमाल राम उम्र 19 वर्ष मूल रूप से भटनोखा नागौर राजस्थान के रहने वाले उक्त रूम के दोनों तरफ के दरवाजे अंदर से बंद थे जिसकी वीडियोग्राफी कर दरवाजे का कुंडा तुड़वाकर दरवाजा खोला गया तो अंदर देखने पर उपरोक्त छात्र द्वारा छत में पंखे के लिए लगे सरिया पर रस्सी बांधकर फांसी लगाई गई है। नियमअनुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है

कोर्स : बीएस एमएस ( मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटर साइंस) 5 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *