August 10, 2025

नैनीताल। प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत जनपद को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी अधीनस्थों को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन, दीपशिखा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण तथा दिनेश फर्त्याल, प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के कुशल नेतृत्व में थाना लालकुआं व जनपद की एसओजी पुलिस टीम द्वारा थाना लालकुआँ क्षेत्र स्थित सुभाष नगर बैरियर पर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग तथा अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये गये संयुक्त चैकिंग अभियान कार्यवाही के तहत अभियुक्तगण को 60 नशीले इंजेक्शन तथा 52 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया है।

अभियुक्तगणों द्वारा गिरफ्तारी के दौरान उपरोक्त नशीले इंजेक्शन चच्चा तथा शमीम निवासी बहेडी बरेली नाम के व्यक्तियों से खरीदकर लाना बताया गया है। जिसके आधार पर तस्करी के श्रोत के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए नियमानुसार वैधानानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त व बरामदगी

तसलीम रजा पुत्र रजा हुसैन निवासी—इन्द्रानगर नूरी मस्जिद के पास वनभूलपुरा नैनीताल के पास से 20 अदद बुप्रेनोर्फन इंजेक्शन 2 एमएल व 20 अदद एविल 10 एमएल शीशी (कुल- 40 अदद)

शाहरूख पुत्र इसरार अहमद निवासी—ला0न0-17 वार्ड न0-25 थाना- वनभूलपुरा हल्द्वानी नैनीताल 10 अदद बुप्रेनोर्फन इंजेक्शन 2 एमएल व 10 अदद एविल 10 एमएल इंजैक्शन शीश (कुल-20 अदद)

मौ0 शौएब पुत्र तनवीर अहमद मूल निवासी– मोहल्ला शेखुपुर थाना बहेड़ी जिला बरेली (उ0प्र0) हाल निवासी—इन्द्रानगर नूरी मस्जिद के पास वनभूलपुरा के पास 24 ग्राम शुद्ध वजन स्मैक।

मौ0 रिजवान उर्फ मंत्री पुत्र बसरूद्दीन निवासी इन्द्रानगर मोहम्मदी मस्जिद के पास, वार्ड न0 31 थाना वनभूलपुरा ( नैनीताल) के पास से 28 ग्राम स्मैक शुद्ध वजन (दोनो अभियुक्तगणो के पास से कुल-52 ग्राम स्मैक कीमत- 15 लाख 60 हजार रूपये)

अभियुक्तगण मौ0 रिजवान, मौ0 शाहरूख तथा तसलीम रजा पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत जेल जा चुका है। जिनके आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तारी टीम

वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेन्द्र सिंह कोतवाली लालकुआं
एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक संजीत राठौर
हे0कानि0 ललित कुमार- एसओजी
कानि0 आनन्द पुरी, थाना लालकुआं
कानि0 जय कुवंर राणा थाना लालकुआं
कानि0 कमल बिष्ट, थाना लालकुआं
कानि0 संतोष बिष्ट- एसओजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *