August 10, 2025

 

 

 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त रुख

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त उत्तराखंड के सपने को साकार करने में जुटे एसएसपी मणिकांत मिश्रा

बरामद स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 13 लाख रुपए से अधिक

सस्ते दामों में बरेली से स्मैक लाकर उत्तराखंड के युवाओं को बेचता था

आरोपी अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर करता था स्मैक तस्करी

पूर्व में भी नशा तस्कर पर एनडीपीएस के मुकदमे है पंजीकृत

ऊधमसिंह नगर पुलिस की नशा तस्करों पर कार्यवाही भविष्य में भी लगातार रहेगी जारी

उधमसिंह नगर। उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा राज्य को ड्रग्स फ्री बनाने के दिये गये निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त क्रम मे एसपी सिटी रुद्रपुर, क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग के दौरान पुलभट्टा फ्लाई ओवर के नीचे भंगा रेलवे क्रासिंग के पास थाना पुलभट्टा क्षेत्र से अभियुक्त सुरेंद्र सिंह को 128 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध एफआईआर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभियुक्त सुरेंद्र सिह ने बताया कि वह यह स्मैक भोजीपुरा जिला बरेली उ0प्र0 से लेकर आया था।आरोपी यह स्मैक अपने गांव पुलभट्टा से फ्लाई ओवर के नीचे के रास्ते भंगा रेलवे क्रासिंग से होते हए भंगा, बिल्हौर क्षेत्र में नशेडियो को बेचने के लिए जा रहा था।

अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु न्यायालय में पेश किया जा रहा है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा । बरामदा स्मैक (हेरोईन ) की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत करीब 13 लाख रूपये है।

गिरफतार अभियुक्त

सुरेंद्र सिंह पुत्र बलवन्त सिंह निवासी ग्राम पुलभट्टा बंगाली कॉलोनी थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंह नगर

बरामदगी
128 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोईन) कीमत करीब 13 लाख रूपये

गिरफ्तारी टीम

थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा,
उनि0 पंकज कुमार,
उ0नि0 धीरज वर्मा
का0 चारू पन्त
का0 महेन्द्र सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *