August 10, 2025

उधमसिंह नगर। दिनांक 06-05-2025 को शिकायतकर्ता फैसल रियाज पुत्र मोएनसीम निवासी 3/1 लक्ष्मीनारायण रोड साहूकारा थाना किला जिला बरेली ने सूचना दी की। पत्रकार शाहबाज बेग पुत्र नामालूम निवासी मलुकपुर बाजदारान थाना किला जिला बरेली, तस्लीम पुत्र मुज्जमिल खां निवासी गोबिन्दपुर थाना सीवीगंज जिला बरेली और शाहिद अली पुत्र ताहिर अली निवासी रैहपुरा जिला बरेली, बच्चन सैफी पता अज्ञात अभियुक्त गणो द्वारा वादी फैसल रियाज को ऑनलाईन ट्रेडिंग के माध्यम से अपने खाते मे पैसा मंगाने तथा उसकी एवज में 02 प्रतिशत कमीशन देने के बहाने वादी को नीलकंठ होटल के कमरे में बुलाकर एक राय होकर बंधक बनाकर तमंचा दिखाकर वादी से पर्स (जिसमे 8000 रुपये नकद तथा आधार कार्ड व अन्य कागजात एवं वादी के मोबाइल वॉलेट नंबर से कॉइन ट्रांसफर कर लूटने तथा जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी गयी। उक्त सूचना पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घटना में संलिप्त अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी कर माल बरामद कराने हेतु निर्देश दिये गये थे, जिस क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर व पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी सितारंगज के निर्देशन मे थानाध्यक्ष थाना पुलभट्टा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर आज घटना में वांछित अभियुक्त बच्चन सैफी पुत्र अलीमुद्दीन निवासी-सनुवा थाना सीबीगंज जिला बरेली उ०प्र० उम्र 47 वर्ष मय लूटे गये एक अदद पर्स रंग भूरा, एक अदद आधार कार्ड आईडी व कुल 1400/- (प्रत्येक नोट 200) के राजपूत ढाबे के पास पुलभट्टा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अन्य अभियुक्तो की तलाश जारी है। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु न्यायालय पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त

बच्चन सैफी पुत्र अलीमुद्दीन निवासी-सनुवा थाना सीबीगंज जिला बरेली उ0प्र0

फरार अभियुक्त
पत्रकार शाबाज बेग निवासी मलुकपुर बाजदारान थाना किला जिला बरेली
तस्लीम पुत्र मुज्जमिल खां निवासी गोबिन्दपुर थाना सीवीगंज जिला बरेली
शाहिद अली पुत्र ताहिर अली निवासी रैहपुरा जिला बरेली

बरामदगी

एक अदद पर्स रंग भूरा
एक अदद आधार कार्ड आईडी
कुल 1400/-₹

गिरफ्तारी टीम
थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा,
उ0नि0 धीरज वर्मा,
उ0नि0 पंकज कुमार,
का0 महेन्द्र सिह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *