October 22, 2025

दु:खद दुर्घटना में चार की मृत्यु व अन्य घायलों का इलाज जारी

एसपी देहात, सीओ मंगलौर समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे

ठंड में पुलिस की खोजबीन/मेहनत से मिला बदहवास आदित्य

रुड़की। कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत बारातियों से भरी स्कॉर्पियो के डिवाइडर से टकराने व सड़क पर कई बार पलटने की एक दु:खद दुर्घटना पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर विवेक कुमार सहित तमाम पुलिस अधिकारीगण द्वारा मौके एवं अस्पताल पहुंचकर दुर्घटना में घायलों की मदद, जानकारी एकत्र कर परिजनों मीडिया जगत को सूचना देने समेत अन्य आवश्यक कार्रवाई की गई/जा रही है।

14.11.24 को रात्रि समय लगभग 21:30 बजे मनीष पुत्र बृजेश निवासी इख्तारपुर थाना दौराला मेरठ की बारात सोनम पुत्री धर्मपाल मकान नंबर 159 पूर्वी दीनदयाल चंद्रपुरी रुड़की के घर आ रही थी।

उक्त बारात की एक गाड़ी स्कॉर्पियो नंबर यूपी 15 डीडी 3111 जिसमें लगभग 10 व्यक्तियों का सवार होना बताया जा रहा था/है जैसे ही गाड़ी गुड़ मंडी मंगलौर के पास पहुंची तो अचानक डिवाइडर पर चढ़ने के कारण सड़क पर कई बार पलटी जिस कारण हुए एक्सीडेंट में 2 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई व घायलों को थाना मोबाइल, पीसी और 108 एवं राहगीरों की मदद से सक्षम हॉस्पिटल मंगलौर और सिविल हॉस्पिटल रुड़की भेजा गया।

जहां एक घायल की मृत्यु सिविल अस्पताल में हुई व कुछ देर बाद उपचार के दौरान एक अन्य घायल की मृत्यु सक्षम हॉस्पिटल में हो जाने से उक्त दु:खद दुर्घटना में मृतकों की संख्या चार हो गई है।

सिविल हॉस्पिटल रुड़की में उपचाराधीन

मुकुल पुत्र सुदेश निवासी कुटवा कुटवी, थाना शाहपुर,मेरठ। इनके नाक पर चोट आई है।

सक्षम हॉस्पिटल रुड़की में उपचाराधीन

काशी पुत्र विजय उम्र 30 वर्ष (हालत गंभीर),

तुषार पुत्र सतीश उम्र 22 वर्ष

अमित पुत्र अमरपाल उम्र 22 वर्ष

*राज हॉस्पिटल में उपचाराधीन*

दीक्षांत पुत्र जोगिंदर उम्र 20 वर्ष

मृतक

सुजल पुत्र सतीश निवासी इख्तियारपुर दौराला मेरठ उम्र 17 वर्ष

सोनू पुत्र मुकेश निवासी कटवी थाना शाहपुर मेरठ

वंश पुत्र अमित निवासी इख्तियारपुर मेरठ

एक अन्य मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

ठंड में पुलिस की मेहनत से मिला आदित्य

दुर्घटना के बाद घायलों से मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो गाड़ी में एक और व्यक्ति के सवार होने की जानकारी मिली, जिस पर एसपी देहात के निर्देशन में पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास चारों तरफ सर्च अभियान चलाने पर लगभग 1 घंटे की सघन सर्च के बाद घटनास्थल से कुछ दूरी पर सड़क के बाईं ओर अंधेरे में बदहवास हालत में बैठा हुआ एक व्यक्ति मिला जिसका नाम
आदित्य पुत्र विपिन उम्र 19 वर्ष निवासी अख्तियारपुर, दौराला, मेरठ मिला जिसे चेकअप हेतु सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *