January 23, 2025

 

अमित श्रीवास्तव, देहरादून

 

रूद्रपुर। सचिव समाज कल्याण व नोडल 38वें राष्ट्रीय खेल जनपद ऊधमसिंह नगर नीरज खैरवाल ने जिलाधिकारी व ईवेंट ऑर्गनाइजर के साथ स्पोर्ट्स स्टेडियम व 46वीं बटालियन पीएसी में ट्रैप शूटिंग प्रतियोगिता स्थल का निरीक्षण किया।

स्पोर्ट्स स्टेडियम निरीक्षण दौरान उन्होंने बहुउद्देशीय हॉल में बालीवाल व हैंडबाल, वैलोड्रोम में साइक्लिंग की सभी व्यवस्थाएं 25 जनवरी तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्टेडियम के अन्दर व बाहर वॉल पेंटिंग के कार्य भी 25 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों की प्रतिदिन कार्ययोजना बनाते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिए व जिलाधिकारी को कार्यप्रगति भी प्रतिदिन देने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत नोडल अधिकारी नीरज खैरवाल ने 46वीं बटालियन ट्रैप शूटिंग का निरीक्षण करते हुए कार्यों में गति लाकर पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने शूटिंग स्थल पर शौचालय व दर्शक दीर्घा भी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने शूटिंग स्थल की दीवारों को भी खेल थीम पर पेंटिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जिन स्थलों पर राष्ट्रीय खेल आयोजित हो रहे हैं वहां उचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए व सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता रखी जाए।

इसके बाद नोडल अधिकारी नीरज खैरवाल ने जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में अधिकारियों व ईवेंट मैनेजमेंट कंपनियों के मैनेजर के साथ बैठक की। उन्होंने खिलाड़ियों, कोच व तकनीकी स्टाफ के रहने व खाने की उचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि दैनिक मैन्यु प्रदर्शित करते हुए भोजन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि होटल के साथ ही उनके रूम की कैटेगरी तय की जाए व उसी के अनुसार खिलाडियों की वरीयता के क्रम मे आवंटन करें ताकि खिलाड़ियों को उचित व्यवस्था मिल सके। उन्होंने ईवेंट कंपनियों व अधिकारियों को निर्देश दिए के आपसी समन्वय से कार्य करें तथा सभी आवश्यक जानकारियों को आपस में साझा करें ताकि किसी भी प्रकार कमी न रहने पाए।

उन्होंने जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को निर्देश दिए कि वे होटल व भोजन व्यवस्थाओं की जांच हेतु टीम गठित करेंगे जो नियमित भोजन व होटल की जांच करेगी व अपनी रिपोर्ट देंगे।

इस दौरान जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, निदेशक डेयरी व नोडल राष्ट्रीय खेल ऊधमसिंह नगर संजय कुमार, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण जय किशन, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पांडे, उपनिदेशक खेल रसिका सिद्दीकी, जिला खेल अधिकारी जानकी कार्की, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, ईवेंट मैनेजर मधुसूदन, सुशील, यश संपत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *