August 7, 2025

देहरादून। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। इसी कड़ी में उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी. मुरुगेशन ने बताया कि आतंकी हमले के बाद राज्य की सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, और पुलिस बल को हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

एडीजी मुरुगेशन ने बताया कि प्रदेश के सभी बॉर्डर इलाकों पर पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र बल) की तैनाती कर दी गई है। खासकर उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और नेपाल से लगती सीमाओं पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। राज्य की सीमाओं पर प्रवेश करने वाले हर वाहन और व्यक्ति की कड़ी जांच की जा रही है ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में आगामी दिनों में चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है। एडीजी वी मुरुगेशन ने बताया कि यात्रा मार्गों पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जा रही है और ड्रोन से निगरानी के इंतजाम भी किए जा रहे हैं। इसके अलावा पुलिस, होमगार्ड्स और खुफिया एजेंसियों को भी यात्रा मार्गों पर सक्रिय रहने को कहा गया है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस समय राज्य में कोई विशेष खतरे की सूचना नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर अलर्ट जारी किया गया है। चारधाम यात्रा में शामिल यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं।

राज्य सरकार ने आम नागरिकों से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को देने की अपील की है। सरकार का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *