देहरादून। उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक, दीपम सेठ के द्वारा उत्तराखण्ड में विगत काफी समय से वांछित चल रहे ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे “विशेष अभियान” के अन्तर्गत ठोस कार्यवाही करने हेतु अपने मातहतों को कड़े दिशा-निर्देश दिये गये हैं जिसके अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा अपनी सभी टीमों को उत्तराखण्ड के ईनामी और गैंगस्टर पर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है* जिसके अनुक्रम में एसटीएफ की टीम द्वारा मुकदमा प्रेमनगर जनपद देहरादून मे वांछित अभियुक्त अमरजीत उर्फ अम्मु पुत्र गुलजार सिंह निवासी झंडी वाली गली, खैरपुर कालोनी, थाना सिविल लाईन जनपद सिरसा, हरियाणा को पंजाब के जनपद संगरूर की मुबारक महल कालोनी थाना सिटी संगरुर से गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा मामले की जानकारी देते हुए बताया गया जनपद देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ठाकुरपुर रोड़ पर दिनांक 10 अगस्त, 2023 को 03 अज्ञात अभियुक्तो द्वारा राघव विहार, प्रेमनगर में रहने वाले राजेश सिंह से रात को मोटर साईकल यूके 07एफएफ 7202 लूट कर फरार हो गए थे जिस सम्बन्ध में थाना प्रेमनगर में 03 अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था जिसमें विवेचना के दौरान उक्त अभियुक्त अमरजीत उर्फ अम्मु का नाम प्रकाश में आय़ा था जो कि घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। एसटीएफ की टीम द्वारा सटीक सुरागरसी-पतारसी व सर्विलांस के माध्यम से वांछित अभियुक्त अमरजीत उर्फ अम्मु पुत्र गुलजार सिंह निवासी झंडी वाली गली, खैरपुर कालोनी, थाना सिविल लाईन जनपद सिरसा, हरियाणा को संगरूर, पंजाब से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
अमरजीत उर्फ अम्मु पुत्र गुलजार सिंह निवासी झंडी वाली गली, खैरपुर कालोनी, थाना सिविल लाईन जनपद सिरसा, हरियाणा।
गिरफ्तारी पुलिस टीम
निरीक्षक अबुल कलाम
उ0नि0 विद्यादत्त जोशी
अ0उ0नि0 संजय मेहरोत्रा
हे0का0 संजय कुमार
हे0का0 देवेन्द्र ममगाईं
हे0का0 महेन्द्र नेगी
हे0का0 बृजेन्द्र चौहान
का0 मोहन असवाल
का0 गोविन्द बल्लभ