गुरु मेरे संग सदा है नाल है: श्रेष्ठा राणा
अमित श्रीवास्तव, देहरादून
रुड़की। रामनगर में डोर-टू-डोर चुनाव अभियान के तहत वहाँ की सम्मानित जनता से आज निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा को अपार समर्थन मिला। बडे-बुजुर्गों, माताओ-बहनो व युवा साथियो से मिल रहे आशीर्वाद व स्नेह से आगे बढ़ने की उन्हें शक्ति मिली। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जनता उनके समर्थन व सहयोग कर रही है उससे ये बात तो साफ है कि इस बार जनता शहर के विकास को और यशपाल राणा द्वारा किए गए कार्यों से पूर्णतः सहमत है और और साथ है। उन्होंने आज रामनगर में गुरुद्वारा श्री कलगीधर साहिब के आगे माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया और गुरु जी महाराज से अरदास की कि हे वाहेगुरु सब तेरा दिया है और आगे भी आपने अंग संग रहकर इस कार्य को सफल करना है।
रामनगर के व्यापारियों ने निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा को अपार समर्थन दिया और साथ खड़े रहकर लोगों से मतदान की अपील की। श्रेष्ठा राणा और यशपाल राणा ने रामनगर से मिले अपार समर्थन का लोगों का आभार व्यक्त किया और एक बार फिर मौका देने की सम्मानित जनता से अपील की।