August 10, 2025

बागेश्वर। मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने के निर्देशानुसार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर, अंकित कण्डारी के पर्यवेक्षण में थाना कपकोट क्षेत्रान्तर्गत एसओजी प्रभारी सलाउद्दीन खान के नेतृत्व में एसओजी/एएनटीएफ पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान खाईबगड़ नई पुल से तिमलाबगड कर्मी रोड पर मदन सिंह पुत्र नैन सिंह, निवासी बोरबलड़ा थाना कपकोट जिला बागेश्वर, उम्र 38 वर्ष के कब्जे से 5.072 किलोग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्व थाना कपकोट में मुकदमा एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
मुकदमा उपरोक्त में अवैध चरस बरामद करने वाली एसओजी टीम को पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर द्वारा टीम की प्रशंसा करते हुए ₹ 2500 (ढाई हजार रूपये) नगर पुरस्कार देने की घोषणा की गई।

अभियुक्त से बरामदा अवैध चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹ 10,00000 (लाख रुपये) है। नशा/नशा तस्करों के विरुद्व जनपद पुलिस का चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।

अभियुक्त का विवरण
नाम- मदन सिंह पुत्र नैन सिंह उम्र 38 वर्ष, निवासी बोरबलड़ा, थाना कपकोट, जिला बागेश्वर

गिरफ्तारी टीम का विवरण
निरीक्षक सलाउद्दीन खान (प्रभारी एसओजी)
हे0का0 राजभानु
आरक्षी इमरान खान
आरक्षी रमेश सिंह (एएनटीएफ)
आरक्षी चालक राजेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *