October 21, 2025

रुड़की। 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की केे तत्वाधान में फोनिक्स विश्वविद्यालय में दिनांक 22 अगस्त 2025 से संचालित दस दिवसीय प्री थल सेना शिविर द्वितीय केे चौथे दिन एसपी क्राइम (हरिद्वार) जितेंद्र मेहरा, आईपीएस द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु के एनसीसी कैडेट्स को बदलते युग में तकनीकी साइबर अपराधों पर एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन महावीर इंटरनेशनल स्कूल, रुड़की में दिया गया एवं कैडेट्स को सोशल मीडिया पर सतर्कता, ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर बुलिंग, डेटा सुरक्षा जैसे विभिन्न विषयों पर जानकारी दी तथा किस प्रकार से जाने अनजाने में आए अज्ञात लिंक, ईमेल आदि पर क्लिक करना कितना खतरनाक हो सकता है इस संबंध में जागरूक किया। एसपी जितेंद्र मेहरा के साथ आए गंगनहर कोतवाली प्रभारी आर के सकलानी द्वारा भी एनसीसी कैडेटस को डिजिटल अरेस्ट व हाउस अरेस्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई एवं इससे बचने के उपायों से भी अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम की मूल जड़ डर और लालच है। इसके साथ ही उन्होंने साइबर क्राइम को पहचाने तथा उससे बचने के उपाय भी कैडेट्स को विस्तार से बताएं। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार त्यागी ने वर्तमान समय में बढ़ रहे साइबर क्राइम के बारे में कैडेट्स को जानकारी देने के लिए एसपी क्राइम (हरिद्वार) को धन्यवाद ज्ञापित किया व उन्हें पुनः विद्यालय आकर उनके विद्यालय के छात्र/छात्राओं के लिए भी इसी तरह की कार्यशाला आयोजित करने हेतु आमंत्रित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कैंप के प्रशिक्षण अधीक्षक रवि कपूर का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमांडेंट कैप्टन सुशील कुमार आर्य, कैम्प अदजुडेंट कैप्टन अश्वनी कुमार, कैंप क्वार्टर मास्टर सेकंड ऑफिसर नीरज नौटियाल, मीडिया प्रभारी थर्ड ऑफिसर अनुज पांडे, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार पंकज कुमार पाल, हवलदार विनोद, ईएसएम सतेंदर सिंह, ईएसएम सुरेश कुमार व 150 एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *