अमित श्रीवास्तव, देहरादून/हरिद्वार
हरिद्वार। एसपी क्राइम/ ट्रैफ़िक जितेंद्र मेहरा और उनकी टीम की पैदल रात्रि गश्त से ट्रैफिक नार्मल दिख रहा। एसपी ट्रैफ़िक दिन- रात लगातार यात्रा को सुचारु करने में लगे हैं। खुद मॉनिटरिंग कर टीम को लेकर दिन रात गश्त करते हैं और ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की हौसला अफजाई करते है।
डाक कावड़ शुरू होने को है लेकिन यातायात सुचारु रूप से चल रहा है।
सबसे अच्छी पहल ये देखने को मिली कि सड़क पर किसी कावड़िये को सोने नहीं दिया जा रहा… टीम द्वारा सभी कावडियों को सड़क के किनारे सोने के लिए कहा गया। जिससे हादसे होने का खतरा भी कम रहा।