August 10, 2025

रुद्रपुर। आज 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में नवनिर्मित शूटिंग रेंज का निरीक्षण किया।

शूटिंग रेंज बनकर पूरी तरह तैयार है, मुझे बताया गया कि यहां “यूपीएस और जैन सेट” की आवश्यकता है, उसके लिए डीएम और विभागीय अधिकारियों को तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

इस शूटिंग रेंज में हमारे नेशनल गेम की शॉट गन और स्कीट इवेंट का आयोजन होना है। रुद्रपुर के साइकलिंग वैलोड्रोम की तरह यह खेल अवस्थापना भी बेहद खास है, क्योंकि इसके पहले शायद उत्तराखंड में इस तरह का इवेंट पहले नहीं आयोजित हुआ है।

बहुत शॉर्ट नोटिस पर जिस तरह हमने दिन-रात काम करके रिकॉर्ड 40 दिन के अंदर इस शूटिंग रेंज को तैयार किया है, उसकी सराहना इस इवेंट के डीओसी ने भी मुक्त कंठ से की। तकनीकी तौर पर काफी जटिल इस शूटिंग रेंज का निर्माण इतना अहम काम था कि मैंने निर्माण के दौरान कुल मिलाकर तीन बार निरीक्षण करके काम की प्रगति पर लगातार नजर रखी।

इंटरनेशनल और अर्जुन अवार्डी शूटर्स ने इस रेंज में अभ्यास करके मुझे बताया कि सारी व्यवस्थाएं इंटरनेशनल लेवल की है। उनके साथ मुझे भी शूटिंग करने का रोमांचक अनुभव प्राप्त हुआ।

इस मौके पर मेरे साथ डीओसी अशोक मित्तल, उपनिदेशक शक्ति सिंह, जिला खेल अधिकारी उधमसिंह नगर जानकी कार्की जी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *