October 20, 2025

 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पिछले माह में दिये गये निर्देशों की समीक्षा करते हुए थाना प्रभारियों से अपराध नियंत्रण, जांच की गुणवत्ता और जनसंपर्क को मजबूत करने के निर्देश दिये।

उन्होंने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से उनकी व्यक्तिगत, पारिवारिक एवं कार्य संबंधी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की तथा उनका समाधान करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

त्यौहारी सीजन को लेकर विशेष सतर्कता के निर्देश

आगामी त्यौहारों एवं सार्वजनिक आयोजनों के दृष्टिगत एसएसपी महोदय ने कहा कि पुलिस को पूरी सतर्कता एवं संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी करनी होगी।

निम्न बिंदुओं पर विशेष बल दिया

भीड़भाड़ वाले बाजारों एवं धार्मिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखते हुए गश्त, पिकेट एवं चेकिंग ड्यूटी बढ़ाई जाए।

आग लगने की घटनाओं की रोकथाम हेतु अग्निशमन दल को सतर्क रहने हेतु किया निर्देशित ।

पटाखा बाजार केवल निर्धारित स्थानों पर लगवाए जाएं।

त्यौहारों के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारु रखने हेतु अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए।

सोशल मीडिया और साइबर मॉनिटरिंग को सुदृढ़ करते हुए अफवाह फैलाने वालों पर त्वरित कार्यवाही की जाए।

मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

गुण्डा, गैंगस्टर, बीएनएसएस तथा पुलिस एक्ट के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही की जाए।

एनबीडब्लू/बीडब्लू/सम्मन/नोटिसों की 100 प्रतिशत तामील सुनिश्चित की जाए।

साइबर अपराधों पर त्वरित कार्यवाही कर हेल्पलाइन नंबर 1930 और साइबर सुरक्षा पोर्टल का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए।

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ई-चालान की कार्यवाही की जाए।

लंबित विवेचनाएं, शिकायती प्रार्थना पत्रों एवं माल मुकदमाती का निस्तारण शीघ्र पूर्ण किया जाए।

सभी पोर्टलों (सिटीजन पोर्टल, जीपनेट, मिशन वात्सल्य, प्रतिबिम्ब ऐप, साइबर पोर्टल, संयोग पोर्टल आदि) पर शत-प्रतिशत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *