August 10, 2025

 

उधमसिंह नगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा चलाए जा रहे *नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ की बिक्री व रोकथाम हेतु दिए गए आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर, व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा बांसफोड़न क्षेत्र में गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 20.05.2025 को मिलन बैंकट हाल के पास अभियुक्त अभियुक्त अनस पुत्र जरीफ को एक गत्ते की पेटी के साथ पकड़ा गया , जिसके द्वारा पूछताछ में उक्त पेटी में नशे की गोलियां होना बताया गया, नशे की गोलियां होने की बात बताने पर तत्काल ड्रग इंस्पेक्टर को मौके पर बुलाया गया, ड्रग इंस्पेक्टर के मय टीम के मौके पर आने पर पकड़े गए व्यक्ति के कब्जे से बरामदा पेटी में से एसिटामिनोफेन ट्रामाडोल एचसीएल एंड डाइसाइक्लोमिन एचसीएल कैप्सूलस की 10 कार्टन बॉक्स बरामद हुए जिसमे कुल 2400 नशीले कैप्सूल बरामद हुए है । औषधि निरीक्षक द्वारा बताया गया कि बरामदा कैप्सूल बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं दी जा सकती है न ही कोई इसे कब्जे में रख सकता है इन कैप्सूलों में मौजूद ट्रामाडोल स्वपाक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ में अंतर्गत आता है, पकड़े गए व्यक्ति के कब्जे से नशीले कैप्सूल बरामद होने पर अभियुक्त अनस पुत्र जरीफ को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर मुकदमा एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।

बरामद प्रतिबंधित कैप्सूल
एसिटामिनोफेन ट्रामाडोल एचसीएल एंड डाइसाइक्लोमिन एचसीएल कैप्सूलस- 2400 कैप्सूल।

गिरफ्तार अभियुक्त
अनस पुत्र जरीफ निवासी मझरा वार्ड न. 22 थाना काशीपुर उधमसिंह नगर उम्र करीब-19 वर्ष ।

पुलिस टीम
एसएचओ अमर चंद शर्मा
एसएसआई अनिल जोशी
एसआई सुनील सुतेरी
आरक्षी सचिन कुमार
आरक्षी अमरदीप

वरिष्ठ ड्रग इन्सपेक्टर नीरज कुमार -उधमसिंह नगर मय टीम कुमाऊं मंडल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *