August 10, 2025

नशा तस्कर पर एनडीपीएस एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के विभिन्न जनपदों में है आठ मुकदमे पंजीकृत

नशा तस्कर बूटा सिंह से 80 ग्राम स्मैक(हीरोइन) किया बरामद

बरामद स्मैक (हीरोइन) की कीमत लगभग 25 लाख रुपए

नानकमत्ता क्षेत्र में सबसे पहले स्मैक का नशा फैलाने वाले नशा तस्कर चमकौर उर्फ चमकी का पार्टनर है , बूटा सिंह

नानकमत्ता पुलिस द्वारा पहाड़ी जनपदों पर नशा तस्करी करने वाले वर्तमान समय के सबसे बड़े नशे के तस्कर पर कड़ी कार्यवाही

उधमसिंह नगर। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा नशे के विरुद्ध व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना नानकमत्ता पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी खटीमा के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा नशे के विरुद्ध प्रभावी रोकथाम के लिए थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में पैदल गश्त व पेट्रोलिंग किए जाने हेतु कई टीमें गठित की गई है ।

इसी क्रम में थाना नानकमत्ता पुलिस टीम द्वारा ग्राम बिचई पर चेकिंग व पेट्रोलिंग की कार्यवाही की जा रही थी, तभी टीम को सूचना प्राप्त हुई कि नशा तस्कर चमकौर उर्फ चमकी का पार्टनर बूटा सिंह जो जनपद चंपावत के लोहाघाट थाने से वांछित चल रहा है, इस समय अपने गांव में आया हुआ है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल उस गांव को चारों ओर से घेर कर कार्यवाही की गई तो कुख्यात नशा तस्कर बूटा सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी ग्राम हरैया बिचई थाना नानकमत्ता को लगभग 80 ग्राम अवैध स्मैक( हीरोइन)के साथ गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि जब से पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की है तो वह कुछ समय के लिए राजस्थान भाग गया था और अभी कुछ समय पहले ही वहां से वापस आया है। उसने पहाड़ी जनपदों के नशा तस्करों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है। जिनके विरुद्ध शीघ्र कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अभियुक्त की नशा बेचकर कमाई गई अवैध संपत्ति की भी जांच की जा रही है।

अभियुक्त के खिलाफ थाना नानकमत्ता में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है तथा उक्त गांव के अन्य स्मैक बेचने वाले फरार नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही जल्द अमल में लाई जाएगी।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण

अभियुक्त बूटा सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी ग्राम हरीया बिचई थाना नानकमत्ता जनपद उधमसिंह नगर

बरामदगी
लगभग 80 ग्राम स्मैक(हीरोइन)

पुलिस टीम
एसआई संजय सिंह
एएसआई कृपाल सिंह
एचसी अजीत सिंह
का0 प्रकाश आर्य
का0 धनराज सिंह
का0 शुभम सैनी
म0 का0 बबीता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *