उधमसिंह नगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध और अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस टीम द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निवार्चन 2025 के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था प्रभावित करने पर 05 व्यक्तियो को लूट और चोरी की मोटर साईकिल, मोबाईल मय अवैध तमचे के साथ गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 7/7/25 को गायत्री पार्क के सामने आवास विसास ट्रांजिट कैम्प में रात्रि 01.20 मिनट वादी अनिल कुमर से तमंचे से पीटकर मोबाईल फोन व रूपये लूटकर ले जाने के सम्बन्ध में थाना ट्रांजिट केम्प में दिनांक -09.07.2025 को पंजीकृत मुकदमा एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस टीम के द्वारा तलाश की जा रही थी। दिनाक 10/07/2025 को मुखबिर की सूचना पर स्थान सिडकुल रोड पर यू के इण्डिया स्कैफोल्डिंग कम्पनी के पास झड़ियों से (परशुराम चौक से वनखन्डी रोड) कुल 05 अभियुक्तों को मय लूट व चोरी के 09 मोटर साईकल और 09 मोबाईल फोन तथा एक अवैध तमंचा 315 बोर के साथ
गिरफ्तार किया गया।
बरामदा मोटर साईकल में थाना ट्राजिट कैम्प की 03 मोटर साईकल और अन्य 06 मोटर साईकिल की तस्दीक की जा रही है।
बरामद मोबाईल फोन
वीवो,
फोन टैक्नोस्पार्क,
फोन रेडमी नोट प्रो मैक्स,
फोन रियलमी,
फोन रियलमी सी,
फोन पोको,
फोन वीवो वाई,
फोन रेडमी,
ओप्पो प्रो 5 जी
एक अदद लोहे का हथौड़ा, एक अदद पेचकश, एक अदद कटर एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर
गिरफ्तार व्यक्तियो का विवरण
शिवम गुप्ता पुत्र पिंटू गुप्ता हाल निवासी ग्राम भगौतीपुर थाना मीरगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी शांति विहार भूरारानी कोतवाली रुद्रपुर जिला उधमसिंह नगर उम्र 19 वर्ष (लूट और चोरी की घटना के आरोपी)
राजेश कुमार पुत्र होरीलाल मूल निवासी शेरगढ़ मोहल्ला बरिपुरा थाना शेरगढ़ जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी डिबडिबा आश्रम वाली गली थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र 18 वर्ष (लूट और चोरी की घटना के आरोपी)
विशाल उपाध्याय पुत्र प्रदीप उपाध्याय मूल निवासी ग्राम उसेला ओला थाना ओला जिला बरेली उत्तर प्रदेश ढाल निवासी सामिया गुलमोहर थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 20 वर्ष (लूट और चोरी की घटना के आरोपी)
केशव पुत्र गुनी राम निवासी शिवनगर लियर शिव मंदिर थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर उम्र 24 वर्ष (चोरी की घटना का आरोपी)
जवाब कुमार उर्फ पंवार पुत्र पप्पू कुमार उम्र 20 वर्ष मूल निवासी ग्राम ज्वालापुर भैसिया तहसील व थाना बिलासपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी शुक्र बाजार भूरारानी थाना रुद्रपुर जिला उधमसिंह नगर (चोरी की घटना का आरोपी)
उ0नि0 प्रकाश चन्द
उ0नि0 विजय कुमार
अ0उप0नि0 रमेश चन्दोला
हेड कानि. अनिल कुमार
कानि. जगमोहन गोड़,
का. सीपी चन्दन सिंह
कानि. नंदन राम,
पीआरडी समीर