August 10, 2025

बरामदगी में दुकानों से चुराए गए इलैक्ट्रानिक आइटम, कपड़े व जेवरात शामिल

रात के घुप अंधेरे में वारदात को अंजाम देकर कुछ दिनों के लिए हो जाते थे भूमिगत

वारदातों की लंबी ही फेहरिस्त, यूपी व उत्तराखण्ड में दर्जनो घंटनाओं को दे चुके हैं अंजाम

पूछताछ में उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश की कई घटनाओं का हुआ खुलासा

 

अमित श्रीवास्तव, देहरादून/सुजाता वालिया, रुड़की

 

लक्सर। दिनांक 16.10.24 की रात्रि रायसी स्थित दुकान से मोबाईल, लैपटॉप, स्पीकर आदि व दिनांक 25.11.24 की रात्रि में सुल्तानपुर स्थित दुकान तोड़कर लाखो के कपडे व नगदी चोरी संबंधी प्रकरणों में पीड़ित पक्षों द्वारा दी गई शिकायत कोतवाली लक्सर में अभियोग पंजीकृत किये गये।

लगातार हो रही चोरी/नकबजनी की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा सीओ लक्सर व प्रभारी निरीक्षक लक्सर को तत्काल मामलों का खुलासा करने के निर्देश दिए गए।

खुलासों के लिए गठित पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहकर अलग-अलग माध्यमो से जानकारी जुटाई गयी।

हाल फिलहाल ही सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में घटित चोरी की घटना की जानकारी कर कडी से कडी जोड़ कड़ी मशक्कत करते हुए पुलिस टीम ने लक्सर क्षेत्र से 02 संदिग्ध को सुल्तानपुर, रायसी व थाना मण्डावर बिजनौर के अलग-अलग दो घरो में की गयी चोरी के माल के साथ दबोचा।

ये थी अपराधी बनने की वजह

देवबन्द सहारनपुर जेल में एक दूसरे के सम्पर्क में आकर दोनों में अच्छी दोस्ती हो गयी थी। जेल से छुटने के बाद दोनो ने अपनी निजी जरुरतो को पूरा करने के लिये दिन में स्थान बदल-बदल कर दिन में दुकानों/मकानो की रैकी की गई और फिर रात में सेंध लगाकर इन घटनाओं का अंजाम दिया।

ऐसे मकान/दुकानों को बनाते थे निशाना

यह विशेष तौर पर उन मकान/ दुकान को अपना निशाना बनाते थे जिनके पीछे की तरफ खुला मैदान हो और फिर जहां चोरी करनी होती थी वहां दुकान/मकान में एक छोटा सा छेद करके पूरा सामान चुरा लेते थे। वारदात के बाद दोनों आरोपी चोरी के माल को एक जगह एकान्त स्थान में छिपाकर भूमिगत हो जाते थे और मामला शान्त होने पर चोरी के सामान को ठिकाने लगा देते थे।

विवरण आरोपित

जावेद पुत्र हबीब निवासी ग्राम मखियाली थाना मण्डी जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र 51 वर्ष

रवि सैनी पुत्र संजय कुमार निवासी केशवनगर तहसील रोड कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 27 वर्ष

बरामदगी
08 काले-नीले बैग कपडों से भरे हुये कुल 323 नग कपडे (कीमत करीब 5 लाख)

02 बडे स्पीकर
एक लैपटॉप
एक मोबाइल फोन
एक बायमैट्रीक मशीन
एक कार स्पीकर
एक बडा थैला कुल 17 नग महिला सूट
पीली धातू की चैन- 01
सफेद धातु की तगड़ी- 01
सफेद धातु के बिछुये- 02 जोड़ी
जोड़ी पायल सफेद धातु- 01

पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक लक्सर राजीव रौथाण
व0उ0नि0 मनोज गैरोला
उ0नि0 लोकपाल परमार
उ0नि0 नवीन चौहान
उ0नि0 कमलकांत रतूड़ी
हे0का0 विनोद कुमार
हे0कानि0 शूरवीर तोमर
कानि0 अजीत तोमर
कानि0 ध्वजवीर सिह
कानि0 अनुप पोखरियाल
कानि0 अरुण नेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *