August 10, 2025

नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले गिरोह के अब तक गिरोह के सरगना सहित 04 सदस्यों को एसटीएफ द्वारा किया गया है गिरफ्तार

एसटीएफ द्वारा की जा रही विवेचना में पकड़े गए गिरोह के अन्य सदस्यों की खंगाली जा रही कुंडली

देहरादून। विभिन्न ब्रांडेड दवाई कंपनियों की जीवन रक्षक दवाइयों की हू-ब-हू नकल कर नकली दवाइयों के विक्रय की शिकायत मिलने पर उस गिरोह की पहचान कर नकली दवाईयों को बनाने वाले गैंग के विरूद्ध कार्यवाही करना पुलिस के लिए एक चुनौती बना हुआ रहता है। जहां एक ओर नकली दवाईयों के बाजार में विक्रय होने और उनके जीवन रक्षक औषधि के रूप में प्रयोग करने से आम जनमानस के स्वास्थ्य में उल्टे दुष्प्रभाव होता है वहीं दूसरी ओर राजस्व की भी बड़े स्तर पर हानि होती है। जिसकी रोकथाम व धरपकड हेतु पुलिस महानिदेशक, दीपम सेठ उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा एसटीएफ को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए थे। जिसके अनुक्रम में एसएसपी एसटीएफ, नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा अपनी टीमों को स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि इन नकली दवाईयों का बनाने वालों की कुंडली तैयार कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इसी प्रकार के एक मामले में एसएसपी एसटीएफ, नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 01.06.2025 को प्रतिष्ठित दवाई कम्पनियों (गलेनमार्क टेलमा एएम) टेलमा 40, जीरोडोल एसपी इप्का लबोरटोरीज लिमिटेड एंड गाबापिन एनटी इंटास फार्मा लिमिटेड, अल्केम हेल्थ साइंस पैन 40, पैन एल, वोवेरान एसआर 100 डॉ. रेड्डी लेबोरटोरीज, कडेक्टस टीआर कफ सिरप कैडीला फार्मास्यूटिकल के रैपर के नकली आउटर बॉक्स, लेबल एंव क्यूआर कोड भारी मात्रा के साथ एक व्यक्ति संतोष कुमार को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। जिस सम्बन्ध में एसटीएफ टीम द्वारा थाना सेलाकुई देहरादून पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया। प्रकरण की गम्भीरता देखते हुए उच्चााधिकारियों द्वारा इस अभियोग की विवेचना भी एसटीएफ को स्थान्तरित की गयी।

इस अभियोग में एसटीएफ द्वारा पूर्व में 03 अभियुक्त संतोष कुमार, नवीन बसंल व आदित्य काला को गिरफ्तार किया जा चुका है।

एसटीएफ टीम के लिए नकली दवाई बनाने वाली फैक्ट्री मालिक की तलाश कर उसके विरूद्व कार्यवाही करना एक चुनौती बन गया। वह घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। अभियोग में पूर्व में गिरफ्तार शुदा अभियुक्त नवीन बसंल द्वारा पूछताछ में बताया था कि मैं सहसपुर क्षेत्र में स्थित डॉ. – मित्तल लेबोरटोरिटीज प्राइवेट लिमिटेड एंव अन्य फैक्ट्री से नकली दवाईयां तैयार करवाता था और दवाईयों को ट्रांस्पोर्ट के माध्यम से हरियाणा, भिवाडी, राजस्थान आदि स्थानों में भिजवाता था। जिसके उपरान्त एसटीएफ टीम द्वारा मैनुअली पुलिसिंग एवं कड़ी मेहनत से कम्पनी के मालिक अभियुक्त देवी दयाल गुप्ता पुत्र स्व. बनारसी दास गुप्ता निवासी बी-3/70 अशोक विहार फेज-2 अशोक विहार, नोर्थ वेस्ट दिल्ली को पूर्व में गिरफ्तार शुदा मास्टर माइंड अभियुक्त नवीन बंसल के संगठित गिरोह का सदस्य होने एंव उसको नकली दवाईयां तैयार कर उपलब्ध कराये जाने के कारण देहरादून क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

विवेचना के दौरान पाया गया कि डॉ. – मित्तल लेबोरटोरिटीज प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री से अभियुक्त देवी दयाल गुप्ता द्वारा अभियुक्त नवीन बसंल को भारी मात्रा में नकली दवाईया अपनी फैक्ट्री में बनवाकर देता था।

अभियुक्त द्वारा वर्ष 2021 से वर्ष 2025 तक लगभग 1 करोड़ 42 लाख 30 हजार टैबलेट्स और लगभग 2 लाख कैप्सूल अभियुक्त नवीन बंसल को अवैध तरीके से तैयार कर दिये है। डॉ. – मित्तल लेबोरटोरिटीज प्राइवेट – लिमिटेड द्वारा अभियुक्त नवीन बंसल की फर्जी कम्पनी रीलिन फार्माटेक व बी केम बायोटेक को पेंटापराज़ोल 40 टेबलेट्स कुल संख्या 50 लाख 86 हजार, डीक्लोसिन एसपी टेबलेट्स कुल संख्या 15 लाख, लिवो सीटरीज़ीन टेबलेट्स कुल संख्या 7 लाख 70 हजार, प्रोक्लोरपेपरिज़ीन टेबलेट्स कुल संख्या 33लाख 93 हजार, एमलोडीपीन टेबलेट्स कुल संख्या 25 लाख 54 हजार, एसिक्लो एंड पैरा टेबलेट्स कुल संख्या 6 लाख 5 हजार, टेलमीसार्टन टेबलेट्स कुल संख्या 4 लाख 50 हजार दी गयी है। ये सभी दवाईयों की ब्रांडेड मेडिसन कम्पनियों के रैपर में पैक कर अभियुक्त नवीन बंसल उत्तर भारत के विभिन्न शहरों में सप्लाई की जाती थी। अभियुक्तगण का संगठित अपराध में लिप्त होना पाया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

देवी दयाल गुप्ता पुत्र स्व० बनारसी दास गुप्ता निवासी बी-3/70 अशोक विहार फेज-2 अशोक विहार, नोर्थ वेस्ट दिल्ली। मालिक डॉ. – मित्तल लबोरटोरिटीज प्राइवेट – लिमिटेड.

पुलिस टीम
उत्तराखंड एसटीएफ टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *