August 10, 2025

 

 

नशे की लत ने बनाया अपराधी फिर हुआ अपने ही साथियो का शिकार 

मृतक के 03 साथियो को पुलभट्टा पुलिस ने किया गिरफ्तार

उधमसिंह नगर। दिनांक 11-02-205 को आवेदिका गुड्डी पत्नी बंटी निवासी ग्राम सतुईया थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंह नगर ने उपस्थित थाना आकर तहरीर दी कि मेरे पति बंटी दिनांक 09.02.25 को शाम लगभग 08.00 बजे से गुम है काफी तलाश किया गया किन्तु कोई पता नही चल रहा है। तहरीर के आधार पर एफआईआर पंजीकृत कर जाँच उप निरीक्षक धीरज वर्मा के सुपुर्द की गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को गुमशुदाओं की तलाश हेतु निर्देश दिये गये थे। उक्त आदेश के अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा अथक प्रयास / पूछताछ कर विपिन पुत्र रामबाबू उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सतुईया थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंह नगर, विशाल उर्फ वियेश पुत्र शिव दयाल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सतुईया थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंह नगर और सुरज पुत्र शंकर लाल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सतुईया थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंह नगर की निशानदेही पर मृतक बंटी का शव घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल पाटल व मृतक का मोबाईल फोन बरामद किया गया। पूछताछ मे अभियुक्तगणों ने बताया कि हम चारों अच्छे दोस्त थे और नशा करने के आदी थे। हम चारों मिलकर अक्सर छोटी मोटी चोरियां / झपटमारी करते थे और उन पैसों से नशा करते रहते थे। कुछ दिन पहले भी हम लोगों ने एक चलती गाडी से चावल का कट्टा चोरी किया था जिसे बेचकर 2500 रुपये मिले थे और वह 2500 रुपये हम सभी में बराबर बंटना था किन्तु बंटी ने वो चावल का कट्टा बेचकर सारे रुपये खुद रख लिये। हम लोगों को कुछ नहीं दिया जब हम लोगों ने बंटी से पैसे मांगे तो बंटी ने दादागिरी दिखाते हुए पैसे देने से मना कर दिया. बंटी अक्सर ऐसे ही करता था जिससे हम तीनों लोग काफी परेशान हो गये थे। तब हम लोगों ने बंटी को ठिकाने लगाने का प्लान के तहत दिनांक 9/02/2025 को शाम लगभग 8 बजे बंटी को नशा करने को कहकर इन्द्रजीत के फार्म के पीछे सूनसान खण्डहर वाले कमरे में ले गये जहाँ हम चारो ने स्मैक / शराब का नशा किया। जब हमने अपने पैसे बंटी से मांग तो पहले की तरह ही पैसे देने से मना कर दिया और हम तीनों के साथ गाली-गलौच करने लगा। हम तीनों ने प्लान के तहत पाठल से ताबडतोड बंटी की शरीर पर से कई प्रहार किये कुछ देर में बंटी की मृत्यु हो गयी। हमने बंटी की तलाशी ली तो उसकी पैन्ट की जेब से एक वीवो मोबाइल के अलावा कुछ नही मिला। मोबाइल से हम पकड में आ जाते तो हमने मोबाइल वहीं कमरे के बाहर केले के पेड के नीचे फेंक दिया और पाठल भी हमने वहीं पर झाडियों में छिपा दिया। इसके बाद हम तीनो बंटी की लाश को वहीं पर छोडकर वहाँ से निकल गये। मृतक का शव व आलाकत्ल पाठल व मोबाईल फोन बरामदगी के आधार पर अभियोग मे धारा 103/238/3(5) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी है। अभियुक्त गणो को न्यायालय पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त

विपिन पुत्र रामबाबू उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सतुईया थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंह नगर

विशाल उर्फ वियेश पुत्र शिव दयाल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सतुईया थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंह नगर

सुरज पुत्र शंकर लाल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सतुईया थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंह नगर

बरामदगी

मृतक बंटी का शव, घटना मे प्रयुक्त पाटल. मृतक का मोबाईल फोन

पुलिस टीम

थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, उप निरीक्षक पंकज कुमार, उप निरीक्षक धीरज वर्मा, अपर उप निरीक्षक प्रकाश चन्द, हेड कांस्टेबल फिरोज खान, हेड कांस्टेबल धरमवीर सिंह, कांस्टेबल चारू पन्त।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *