October 21, 2025

टिहरी कप्तान आयुष अग्रवाल, का “मिशन नशा मुक्त टिहरी” अभियान लगातार जारी

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अवैध चरस की कीमत करीब दो लाख से अधिक

टिहरी। आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार जनपद को नशामुक्त करने हेतु चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में कल रात्रि में नशा तस्करों पर एक और बड़ी कार्यवाही की गयी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, के आदेशानुसार ,अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस क्षेत्राधिकारी चंबा के निर्देशन में थानाध्यक्ष चंबा के नेतृत्व में रात्रि में ऋषिकेश रोड डौल नागणी के पास चेकिंग के दौरान हरिद्वार निवासी चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तनवीर खान पुत्र नफीस निवासी मो. घोसियान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 23 वर्ष से 204 ग्राम, समीर अहमद पुत्र मो आजम निवासी अब्बाब नगर विष्णु कॉलोनी थाना रानीपुर हरिद्वार उम्र 25 वर्ष से 194 ग्राम चरस, मोबिन खान पुत्र शरीफ निवासी उपरोक्त उम्र 24 वर्ष से 191 ग्राम चरस, गुलशन अहमद पुत्र मनोबर अली निवासी माधोपुर हजरतपुर थाना गंगनहर हरिद्वार उम्र 26 वर्ष से 114 ग्राम कुल 706 ग्राम अवैध चरस मय इनोवा वाहन संख्या यूके 07बीयू 0550 के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

प्रारंभिक जांच में अभियुक्त मोबिन खान उपरोक्त पूर्व में भी हरिद्वार से जेल जा चुका है। अभियुक्तगणों द्वारा उक्त अवैध चरस कहां से लाई जा रही थी कहां बेचने ले जा रहे थे कि जांच कर संबंधित के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अभियुक्तगणों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

बरामद माल का विवरण
कुल बरामद अवैध चरस- 703 ग्राम

नाम पता अभियुक्त
तनवीर खान पुत्र नफीस उम्र 23 वर्ष निवासी मो घोसियान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार,
समीर अहमद पुत्र मो आजम उम्र 25 वर्ष निवासी मो अब्बाब नगर विष्णुलोक कालोनी थाना रानीपुर हरिद्वार,
मोबिन खान पुत्र शरीफ उम्र 24 वर्ष निवासी उपरोक्त,
गुलशान अहमद पुत्र मोनाबर अली उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम माधोपुर हज़रतपुर थाना गंगनहर हरिद्वार

घटना में प्रयुक्त वाहन
यूके 07बीयू 0550

पुलिस टीम

एलएस बुटोला थानाध्यक्ष चंबा
उ0 नि0 अनिल भट्ट
उ0 नि0 नवीन नौटियाल
अ.उ.नि. राकेश राणा
हे.का. सुनील राणा
हे.का. महेश
का. पुष्पेंद्र थाना चंबा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *