October 22, 2025

टिहरी। आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा गुम हुए मोबाईल फोनों की रिकवरी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना देवप्रयाग पुलिस के सीसीटीएनएस कर्मचारी कांस्टेबल संदीप कुमार द्वारा सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से तथा सीआईयू टीम, टिहरी गढ़वाल की मदद से 04 मोबाईल फोन बरामद कर मोबाईल स्वामियों को वापस लौटाए गए। गौरतलब है कि बरामद मोबाइलों की कीमत ₹ 87,000/- के आस-पास है।

बरामद मोबाईल फोन के विवरण

सरफराज निवासी मंगलौर थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार, वीवो ₹ 38,000

मीनाक्षी देवी पत्नी पवन सिंह निवासी ग्राम भटकोट पोस्ट ऑफिस खरसाडी, थाना देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल। सैमसंग, ₹ 15,000

राहुल भंडारी पुत्र गजेंद्र सिंह भंडारी निवासी चमोली गढ़वाल हाल निवासी नवयुगा रेलवे कंपनी पंतगांव, देवप्रयाग। रेडमी, ₹ 19,000

प्रवीन पुंडीर पुत्र जगत सिंह पुंडीर निवासी ग्राम ग्वारी सिलवाडी, पट्टी बडियारगढ़, टिहरी गढ़वाल। सैमसंग, ₹ 15,000

इसी प्रकार कोतवाली कीर्तिनगर द्वारा खोये हुए 03 मोबाइल को जिनकी कीमत लगभग 50,000 रुपये आँकी गयी। बरामद कर उनके स्वामियो के चेहरों पर लौटाई खुशी

अपने गुम मोबाईल फोन वापस पाकर मोबाईल स्वामियों द्वारा टिहरी पुलिस का हृदय से आभार जताया गया।

अब तक माह अक्टूबर से नवम्बर तक गुम हुए 25 मोबाइल फ़ोन को टिहरी पुलिस ने बरामद कर उनके स्वामियों को लौटा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *