May 14, 2025

हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हरिद्वार तहसील सभागर में तहसील दिवस सम्पन्न हुआ। जिसमें फरियादियों द्वारा कुल 31 समस्याएं एवं मांग दर्ज कराई गई, जिसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण अथवा निस्तारित करने के लिए आदेशित किया गया।

तहसील दिवस में मुख्यतः पैमाईश, चकबंदी, अतिक्रमण ,कब्जा तथा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आदि से सम्बन्धित थीं।

पिंकी पत्नी स्व अनिल कुमार निवासी ज्वालापुर ने पड़ोसी द्वारा परेशान करने को लेकर शिकायत की जिसपर जिलाधिकारी ने सीओ ज्वालापुर को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

डबलसिंह रावत ग्राम लालढांग में चकरोड खुलवाने ओर कृषि सिंचाई गुल के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया जिस पर जिलाधिकारी द्वार कानूनगो और पटवारी को वाद जांच कर चकरोड खुलवाना के निर्देश दिए, तारा मनराल निवासी नीलखुदाना ज्वालापुर ने राशन कार्ड बनवाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिए जिस पर जिलाधिकारी ने डीएसओ को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए। स्वेता राणा ने ग्राम अन्नेकी हेतमपुर परगना रुड़की में भूमि पैमाईश को लेकर प्रार्थना पत्र दिया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तहसीदार को दोनों पक्षों की सहमति से पैमाईश करने के निर्देश दिए। ओमदत और रेशमा ने भूमि पर अवैध कब्जा और जानमाल की रक्षा को लेकर प्रार्थना पत्र के संबंध में जिलाधिकारी ने सीओ ज्वालापुर को वाद की जांच कर करवाई करने निर्देश दिए। अशोक कुमार अग्रवाल निवासी नंदीपुरी ने रेलवे द्वारा बनाए गए नाले की सफाई को लेकर शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम आयुक्त को जांच कर निस्तारण के निर्देश दिए। श्याम कुमार पुत्र जसवंत निवासी पूरनपुर साल्हापुर खेत के पास चक रोड अवरुद्ध होने वाली शिकायत के संबंध में तहसीलदार हरिद्वार को वाद जॉच कर चक रोड खुलवाने के निर्देश दिये। नरेश चंद जयसवाल ने सुल्तानपुर मंजरी से धनौरी कलियर मार्ग पर स्पीड ब्रेकर, मार्ग के दोनों ,नालो की सफाई और नालों को अतिक्रमण मुक्त करवाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया जिस पर जिलाधिकारी ने ईई जल निगम ओर ईई पीडब्लूडी को निर्देश दिए। सुरेंद्र पुत्र मेहरबान निवासी हाइवे ग्रीन ज्वालापुर ने जीराम एनक्लेव ग्राम ज्वालापुर में पड़ोसियों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार हरिद्वार को वाद जांचकर कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान शशिपाल सिंह ने ग्राम पंचायत पीलीपढाव में विभागीय संपति की सुरक्षा ओर मीठीबेरी गांव से लालढांग गांव तक सड़क सड़क बनवाने का प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार हरिद्वार जांच कर करवाई के निर्देश दिए साथ ही ईई पीडब्लूड़ी को जांच कर निस्ताकरण के निर्देश दिए। राकेश व नरेश कुमार ने ग्राम अन्नेकी हेतमपुर ने चक रोड को खुलवाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। जिलाधिकारी ने तहसीलदार को जांच कर चक रोड मुक्त करवाने के निर्देश दिए, वार्ड 59 के समस्त लोगों द्वारा सीतापुर मधु विहार कॉलोनी में सीवर लाइन और पानी के लाईन के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारी को जांच कर कारवाई करने के निर्देश दिए। इरशाद पुत्र गुलाम,सावेज पुत्र नफीस, सैयद ओर वाहिद पुत्र जिंदा हसन ने मृत्यु प्रमाण पत्र में रिपोर्ट न लगने के संबंध में शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को जांच कर समाधान करवाने के निर्देश दिए। जयराम निवासी ग्राम पुरूषोतम नगर ने बंद नालियों को खुलवाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया जिसपर जिलाधिकारी ने बीडीओ बहादराबाद को जांच कर निस्तारण करने के निर्देश दिए। शिवानी पुत्री धर्मेंद्र निवासी द्वारा समाज की भूमि को कब्जा मुक्त कान को कब्जा मुक्त कराने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को जांच कर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कारवाई के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने तहसील दिवस के दौरान अधिकारियों से कहा कि लम्बित शिकायतें न रहे और तहसील दिवस के प्रति सजग़ रहने और उनका निस्ताकरण करें और जिन विभाग के पास ज्यादा शिकायतें होगी उन्हें ज्यादा पेरशानी होगी।

तहसील दिवस पर अनुरोधकर्ता यहां अपनी शिकायत लेकर आते हैं, वे किसी न किसी आशा के तहत यहां पहुंचते हैं। इसलिये जो भी शिकायतकर्ता यहां पहुंचते हैं, उनकी शिकायतों का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता से अवश्य होना चाहिये। सभी विभागों को कहा कि तहसील दिवस को प्राथमिकता दे साथ ही सुनिश्चित करे कि लोगों की शिकायतें आए तो अति शीघ्र करवाई हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जितनी भी शिकायतें तहसील दिवस में दर्ज हुई हैं, उनका निस्तारण बिना किसी विलम्ब के जल्दी से जल्दी करना सुनिश्चित करें।

तहसील दिवस के दौरान, एसडीएम अजयवीर सिंह, एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, बीडीओ मानस मित्तल, मुख्य शिक्षा अधिकारी के के गुप्ता, मुख्य क्रीड़ा अधिकारी शैफाली गुरांग,एसएनए महेंद्र कुमार यादव,आरटीओ रश्मि पंत, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भण्डारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा, पीडब्लूडी अधि. अभियंता दीपक कुमार, तहसीलदार प्रियंका रानी, तथा जनपद स्तर के सभी अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *