August 12, 2025

देहरादून। उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में राज्य में टेलीमेडिसिन क्रांति आई है, जिससे दूरस्थ इलाकों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं। इसी प्रयास के लिए उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार को एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है।

हैदराबाद में इंडियन एक्सप्रेस समूह के सहयोगी संस्थान एक्सप्रेस कंप्यूटर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ‘टेक्नोलॉजी सभा’ में इस उपलब्धि को सराहा गया। इस कार्यशाला में देशभर के स्वास्थ्य सचिव, नगर निकायों के अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञों ने डिजिटल हेल्थकेयर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और टेक्नोलॉजी के उपयोग पर विचार-विमर्श किया।

डॉ. राजेश कुमार को यह सम्मान उत्तराखंड में टेलीमेडिसिन सेवाओं को सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए दिया गया। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय पूरे स्वास्थ्य विभाग को देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं।

टेलीमेडिसिन सेवा राज्य के गरीब और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है। डिजिटल हेल्थ सेवाओं के चलते मरीज अब दूर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श ले सकते हैं, जिससे इलाज आसान और सुलभ हुआ है।

डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि राज्य में डिजिटल तकनीक और कृत्रिम मेधा (एआई) के इस्तेमाल से स्वास्थ्य सेवाओं का व्यापक विस्तार किया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है, और टेलीमेडिसिन के माध्यम से यह लक्ष्य तेजी से पूरा हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *