October 21, 2025

 

जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान सुनिश्चित करें: दीपक रामचंद्र शेट

 

अमित श्रीवास्तव, देहरादून/सुजाता वालिया, रुड़की

 

रुड़की। आज संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की, दीपक रामचंद्र शेट द्वारा ग्राम पुहाना एवं किशनपुर जमालपुर में जलभराव की समस्या का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके साथ सिंचाई विभाग (आईआरआई), लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी), तहसीलदार तथा राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का विस्तृत अवलोकन किया गया तथा स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत कर समस्या के कारण एवं प्रभाव की जानकारी ली गई। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने संबंधित विभागों को जल निकासी एवं मरम्मत कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए, ताकि बरसात के मौसम में ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने कहा कि जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान सुनिश्चित करने के लिए विभागीय समन्वय आवश्यक है तथा सभी अधिकारी समयबद्ध तरीके से कार्यवाही करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *