घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी
चम्पावत। अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत /टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में विभिन्न माध्यमो से आनलाईन अपराध करने वाले अभियुक्तगणो के विरुद्व कार्यवाही करते हुए करने तथा पीडित व्यक्तियो से ठगी गयी धनराशि को वापस कराये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
उक्त के क्रम में विगत दिनों जनपद चम्पावत के थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत वादी दलीप सिंह अधिकारी पुत्र त्रिलोक सिंह अधिकारी, निवासी हथरंगिया, लोहाघाट द्वारा थाना लोहाघाट में सूचना दी गयी की अज्ञात साईबर ठग द्वारा निर्माण कार्य में प्रयोग करने हेतु जेके सीमेन्ट से 10000 बैग सीमेन्ट क्रय करने के नाम पर 23,60,000 रूपये की ऑनलाइन ठगी* की गयी। जिस सम्बन्ध में थाना लोहाघाट में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी।
विवेचना में चम्पावत पुलिस व साईबर सैल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैक नोडल से सम्पर्क कर तथा मोबाईल सर्विलांस के माध्यम से उक्त प्रकरण में नवादा, बिहार, राज्य के 02 अभियुक्तगण प्रकाश में आये।
उक्त अभियुक्तगणों की गिरफ्तार हेतु उप निरीक्षक ह रीश पुरी, थाना लोहाघाट के नेतृत्व में पुलिस टीम बिहार राज्य रवाना किया गया । जहा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त विकास राउत पुत्र दिनु राउत, निवासी ग्राम छोर, थाना वारिसलीगंज, नवादा, बिहार, उम्र-21 वर्ष को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।
पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना में प्रकाश में आये 01 अन्य अभियुक्त राजेश रंजन पुत्र रविन्द्र कुमार, निवासी ग्राम झोर, थाना वारिसलीपुर, बिहार राज्य को धारा 35(3)बीएनएसएस का नोटिस भी तामिल कराया गया।
उक्त घटना में प्रकाश में आये मुख्य अभियुक्त धर्मेन्द्र महतो पुत्र अजय मेहतो, उम्र-24 वर्ष, निवासी ग्राम छोर, थाना वारिसलीगंज, नवादा, बिहार की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
पूछताछ में अभियुक्त विकास द्वारा बताया गया कि वह यह साईबर ठगी का कार्य धर्मेन्द्र महतो पुत्र अजय मेहतो, उम्र-24 वर्ष, निवासी ग्राम छोर, थाना वारिसलीगंज, नवादा, बिहार के कहने पर करता है जिस हेतु उसे धर्मेन्द्र के द्वारा रूपये दिये जाते है।
अभियुक्तगण–
विकास राउत पुत्र दिनु राउत, निवासी ग्राम छोर, थाना वारिसलीगंज, नवादा, बिहार, उम्र-21 (गिरफ्तार)
राजेश रंजन पुत्र रविन्द्र कुमार, निवासी ग्राम झोर, थाना वारिसलीपुर, बिहार (नोटिस तामिल)
वांछित अभियुक्त
धर्मेन्द्र महतो पुत्र अजय मेहतो, उम्र-24 वर्ष, निवासी ग्राम छोर, थाना वारिसलीगंज, नवादा, बिहार
बरामदगी–
घटना में प्रयुक्त मोबाईल-02
घटना में प्रयुक्त सिम-03
पुलिस टीम–
उप निरीक्षक मनीष खत्री, प्रभारी एसओजी चम्पावत
उ0नि0 हरीश पुरी, थाना लोहाघाट
हे0कानि0 मतलूब खान, एसओजी
हे0कानि0रितेश बोहरा, साईबर सैल चम्पावत
कानि0 पवन कुमार, थाना लोहाघाट
कानि0 सूरज कुमार, एसओजी
कानि0 गिरिश भट्ट, सर्विलांस सैल चम्पावत