October 21, 2025

आरोपी पर मध्य प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में दर्ज हैं कई आपराधिक मुकदमे

ठगी गैंग के खिलाफ कार्रवाई में पहले भी कई आरोपी दबोचे जा चुके हैं, जिनके पास से भारी मात्रा में मोबाइल, एटीएम कार्ड, चैकबुक व अन्य दस्तावेज बरामद

गिरफ्तार आरोपी पर न्यायालय द्वारा गैर-जमानती वारंट भी जारी था

 

उधमसिंह नगर। दिनांक 29-05-2025 को वादी मुकदमा हरबंस लाल पुत्र स्व० भोगी राम हाल निवासी शान्ति कालोनी वार्ड न0 16 रूद्रपुर जिला उधम सिंह नगर की तहरीर पर दिनांक 19-05-2025 को वादी के बैंक भारतीय स्टेट बैंक रूद्रपुर शाखा किच्छा रोड के खाते से दिनांक 13-05-2025 को 5000/- व दिनांक 19.05.2025 को 49,999.99 रुपये कुल 54,999/- किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधडी कर निकाल लेने के आधार पर कोतवाली रुद्रपुर में एफआईआर पंजीकृत किया गया था।

पुलिस टीम द्वारा फरार चल रहे अभियुक्तगणो अजय सैनी, मनोज सैनी पुष्पेन्द्र, सत्यपाल, विशुराज, रितिक, शेरु चौहान, को पूर्व में गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से 06 अदद मोबाईल फोन, 12 एटीएम कार्ड, 13 चैक बक, 21 भरे हुए चैक, 04 पासबूक, 02 क्यूआर स्कैनर, 01 डोंगल एयरटैल, 01 डायरी, आधार कार्ड, पैन कार्ड बरामद किया गया था। अभियुक्तगणो द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर सगठित साईबर अपराध कारित किया गया है जिस आधार पर अभियोग में धारा 3(5), 111 बीएनएस की बढोत्तरी की गई। घटना में फरार अभियुक्तगणो रोहित सोनी, बसंत, रोहित कुमार, की तलाश हेतू राज्यो में दबिश दी जा रही थी।

पुलिस टीम द्वारा घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहे शातिर अभियुक्त रोहित सोनी पुत्र सुनील सोनी निवासी इन्द्रा नगर कुबेर आश्रम के सामने थाटीपुर ग्वालियर मध्य प्रदेश उम्र-25 वर्ष के विरुध माननीय न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारण्ट व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25,000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।

आज पुलिस टीम द्वारा फरार चल रहे अभियुक्त रोहित सोनी पुत्र सुनील सोनी निवासी इन्द्रा नगर कुबेर आश्रम के सामने थाटीपुर ग्वालियर मध्य प्रदेश उम्र-25 वर्ष को कोर्ट के पास रुद्रपुर नैनीताल रोड उधमसिंह नगर से हिरासत में पुलिस लिया गया। जिसके द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर धोखाधडी की घटना कारित करना बताया ।

ईनामी अपराधी रोहित सोनी उपरोक्त के विरुध मध्य प्रदेश, हरियाणा, उ0प्र0 में आपराधिक मुकदमे पंजीकृत होना पाया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त

रोहित सोनी पुत्र सुनील सोनी निवासी इन्द्रा नगर थाटीपुर ग्वालियर मध्य प्रदेश उम्र-25 वर्ष

मनोज सैनी पुत्र बाल किशन निवासी मौहल्ला पक्का कोट, नियर कार पार्किंग, काशीपुर उधमसिंह नगर

अजय सैनी पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी जसपुर खुर्द, शगुन गार्डन के पास काशीपुर उधम सिंह नगर उम्र-22 वर्ष

सत्यपाल सिंह पुत्र सौर सिंह निवासी काशीराम नगर थाना मझोली जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र-31 वर्ष

पोरस कुमार उर्फ पुष्पेन्द्र पुत्र हरिओम निवासी ग्राम लौंगी कला, ठाकुरद्वारा मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र-31 वर्ष

विशुराज मोर्या पुत्र करन सिंह निवासी मौहल्ला चौधरियान नूरपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र-21 वर्ष

रितिक पुत्र राकेश सोलंकी निवासी ग्राम कागारोल थाना कागारोल जिला आगरा उ0प्र0 उम्र-22 वर्ष

शेरु सिहं पुत्र गजेन्द्र सिहं निवासी इन्द्रा नगर थाटीपुर ग्वालियर मध्य प्रदेश उम्र-33 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *