
नैनीताल। पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र, रिद्धिम अग्रवाल द्वारा आगामी पर्यटन सीजन के दृष्टिगत कैची धाम में पुलिस व्यवस्था /यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा, पुलिस अधीक्षक यातायात ,डॉ. जगदीश चन्द्र, पुलिस उपाधीक्षक भवाली, प्रमोद साह, निरीक्षक वेद प्रकाश भट्ट व प्रभारी निरीक्षक भवाली उमेश मलिक सहित अन्य अधिकारी /कर्मचारी गण मौजूद रहे। मौजूद अधिकारी /कर्मचारी गणों को आईजी रिद्धिम अग्रवाल द्वारा बेहतर आगामी पर्यटन सीजन में सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश निर्गत किये गए।