
जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जिले की टीमों को उनकी कड़ी मेहनत एवं इस उपलब्धि के लिए बधाई दी
हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने जानकारी देते है बताया कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत, नीति आयोग प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों पर जिलों की प्रगति की निगरानी करता है और चुनौती पद्धति के माध्यम से रैंक हासिल करने वाले जिलों को प्रदर्शन-आधारित अतिरिक्त बजट आवंटन प्रदान करता है। उन्होंने ख़ुशी व्यक्त करते बताया कि फाइनेंसियल इन्क्लूज़न एंड स्किल डेवलपमेंट में मार्च 2024 के प्रदर्शन के आधार पर हरिद्वार जनपद को 3 करोड़ रुपए तथा सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जिले की टीमों को उनकी कड़ी मेहनत एवं इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद हरिद्वार को 3 करोड़ रुपये की धनराशि पुरुस्कार के रूप में प्राप्त हुई है । जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में जनपद हरिद्वार द्वारा फाइनेंसियल इंक्लूसिन्स एंड स्किल डेवलपमेंट सेक्टर में किये गये उत्कृष्ट कार्य हेतु नीति आयोग द्वारा जिले को पुरुस्कृत किया गया है। उक्त धनराशि को नीति आयोग द्वारा निर्धारित 81 इंडिकेटर्स में से जिन इंडिकेटर्स पर अधिक ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है, उनको इम्प्रूव करने के लिए व्यय किये जाएंगे।