August 10, 2025

देहरादून। उत्तराखंड सरकार की नई फिल्म नीति का असर साफ दिखाई दे रहा है। इस नीति से आकर्षित होकर देश-विदेश के नामी-गिरामी फिल्म निर्माता, निर्देशक और कलाकार बड़ी संख्या में उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। इसी कड़ी में देशभक्ति पर आधारित बहुचर्चित फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग इन दिनों देहरादून में जोरों पर है।

फिल्म की शूटिंग संतला देवी मंदिर के निकट चल रही है, जहां सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी और फिल्म बोर्ड के प्रभारी नितिन उपाध्याय ने फिल्म यूनिट और मुख्य अभिनेता सन्नी देओल से मुलाकात की। सन्नी देओल समेत फिल्म के निदेशक ने राज्य सरकार की नई फिल्म नीति की प्रशंसा करते हुए इसे फिल्म उद्योग के लिए लाभकारी बताया।

सन्नी देओल ने उत्तराखंड की खूबसूरती के साथ-साथ यहाँ की कानून व्यवस्था की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोग बड़ी संख्या में देश की सेनाओं में सेवा दे रहे हैं, जो कि गर्व की बात है। वहीं, महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि फिल्म नीति के तहत राज्य में शूटिंग के लिए मिलने वाली सुविधाएं और अनुकूल वातावरण से फिल्म निर्माता बेहद प्रभावित हैं।

उत्तराखंड सरकार की पहल से अब यह राज्य बॉलीवुड के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए भी एक पसंदीदा डेस्टिनेशन बनता जा रहा है। फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग से यह स्पष्ट है कि आने वाले समय में उत्तराखंड देश का नया फिल्म हब बन सकता है। इस दौरान फिल्म विकास परिषद की ओर से सन्नी देओल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *